Ads Area

शहीदों को नमन आंखो से दी गई श्रद्धांजलि।

 सुल्तानपुर से बड़ी खबर।।


शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन द्वारा शहीदों की याद में किया गया कंबल वितरण का कार्यक्रम।।


शहीदों को नम आंखों से दी गई श्रद्धांजलि।।


संस्था के अध्यछ वा समाजसेवी मकबूल अहमद नूरी ने किया लोगो का अभिवादन।।


वीर अब्दुल हमीद संस्था के अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी व उनके सहयोगियों के नेतृत्व मे बाधमंडी चौराहे पर पूर्व शहीद हुए शहीदों की याद मे सैकड़ों गरीब व असहाय परिवारों को कंबल वितरित किया गया कार्यक्रम मे शमिल होने पहुंचे CRPF के DIG प्रभाकर त्रिपाठी व सुलतानपुर के जाने-माने समाजसेवी डॉःऐके.सिंह जिनका स्वागत संस्था अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने माला पहनाकर किया स्वागत।।


जरूरत मंद गरीब असहाय परिवारों को  करके गर्म कपड़े वा कंबल का किया गया वितरण।।।


Top Post Ad

Below Post Ad