Breaking News

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की मुफ्त खाना खिलाना बेमिसाल एव सराहनीय कार्य...डॉ अनिल

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ की मुफ्त खाना खिलाना बेमिसाल एव सराहनीय कार्य...डॉ अनिल

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ पदाधिकारी वा सदस्य गण 

मेडिकल कालेज और रेलवे स्टेशन में चार सौ लोगो की मिटाई भूख

सुल्तानपुर की अग्रणी सामाजिक संगठन रास्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के तत्वाधान में निःशुल्क रसोई के अंतर्गत साप्ताहिक कार्यक्रम के प्रत्येक बृहस्पतिवार को स्वशाषी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एव जिला चिकित्सालय तथा रेलवे स्टेशन पर निःशुल्क भोजन वितरण का कार्य निरन्तर जारी है।इस बृहस्पतिवार 400 लाभर्थियों को निःशुल्क भोजन की थाली बांटी गई। राज्य मेफिकल परिसर में 300 और रेलवे स्टेशन परिसर में 100 जरूरतमन्दों ने स्वादिष्ट मुफ़्त भोजन से लाभान्वित हुए।संघ के कार्यकर्ताओं ने रसोई में स्वादिष्ट गुणवत्तापूर्ण भोजन के मीनू में अरहर की दाल ,सब्जी,रोटी चावल तैयार किया गया था।

राष्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ के अध्यक्ष मेराज अहमद खान के अगुवाई में ।

देर शाम बृहस्पतिवार जिला चिकित्सालय के मशहूर फिजीशियन डॉ अनिल कुमार ने मुफ्त भोजन वितरण का शुभारंभ किया।उन्होंने कहा रास्ट्रीय सामाजिक सेवा संघ द्वारा प्रत्येक बृहस्पतिवार को जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में इलाज करा रहे मरीजो व उनके तीमारदारो और रेलवे स्टेशन पर भूखें यात्रियों जरूरतमन्दों को मुफ्त खाना खिलाना मानवता के हितार्थ बेमिसाल व सराहनीय कार्य है।

 

जरूरतमंदों को खाना खिलाते हुए मेराज खान

डॉ जफर खान ने समाज के लोगो से अपील किया कि इस नेक काम के मुहिम जुड़े 

राज कुमार यादव ने समाज के सम्पन्न लोगो से मानव सेवा के लिए इस परोपकार के कार्य मे हिस्सा लेने का आह्वान किया।

इस पुनीत कार्य के प्रमुख सहयोगियों में डॉ जफर खान,प्रदीप श्रीवास्तव ,विजय निगम ,शफीक सुल्तानपुरी,अता हुसैन, इस्लाम खान पप्पू,राज कुमार यादव,डॉ शादाब खान ,राशिद टेलर ,अलीम गुडडू, राशिद मास्टर,लईक अहमद,सिकन्दर वर्मा,आसिफ खान, अमानत खान, सराफत खान, मुहम्मद मुज़तबा अंसारी, गुरुप्रीत सिंह, अम्बे यादव,सुफियान खान,अरमान,शाबू खान,कैफ,फैजान अहमद,माता प्रसाद जायसवाल, वैधनाथ प्रजापति आदि लोगो ने निःशुल्क भोजन वितरण में अहम सहयोग रहा।।

No comments