Breaking News

पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।।

पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने डिप्टी कमिश्नर को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित।

पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारी 

सुलतानपुर में पत्रकार एकता संघ के पदाधिकारियों ने राज्य कर अधिकारी डिप्टी कमिश्नर के स्थानांतरण होने पर प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, पुष्प बुके देकर सम्मानित किया।
सुलतानपुर में विगत कई वर्षों से राज्य कर अधिकारी डिप्टी कमिश्नर श्री मो नाजिम ने विभाग में कार्यरत रहकर सभी लोगों का परस्पर सहयोग देते हुए उत्कृष्ट कार्य करते रहे पत्रकार एकता संघ के अयोध्या मण्डल अध्यक्ष अलीमुद्दीन बच्चनू भाई की अध्यक्षता में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम में असिस्टेंट कमिश्नर श्री रियाज अहमद ,असिस्टेंट कमिश्नर श्री अमित कुमार जिला अध्यक्ष बाल गोविन्द मौर्य, मण्डल महामंत्री मो शफीक खान, विधिक सलाहकार आशीष तिवारी, विधिक सलाहकार एम.एच. खान अलगौरी, जिला उपाध्यक्ष मो. काशिफ ,बल्दीराय तहसील मीडिया प्रभारी राहुल दूबे, पत्रकार अमित राय समेत आनेको पदाधिकारी गण की उपस्थिती में सामूहिक तौर से डिप्टी कमिश्नर के कार्यों की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह ,पुष्प बुके देकर सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए स्वस्थ रहने की शुभकामना दी गई । राज्य कर अधिकारी डिप्टी कमिश्नर मो. नाजिम ने पत्रकार एकता संघ की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया।

No comments