Ads Area

सुल्तानपुर में एक चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान।

सुल्तानपुर में एक चलती कार बनी आग का गोला, ड्राइवर ने कूदकर बचाई अपनी जान।


भीषण गर्मी का कहर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सोमवार को देखने को मिला। मौके पर पहुंची यूपीडा टीम ने राहत और बचाव कार्य किया है। 



जानकारी के मुताबिक घटना पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के किमी 152.2 की है। सोमवार को दोपहर बाद एक कार UP 32 JZ 0958 लखनऊ से बलिया की ओर जा रही थी। कार जब दोस्तपुर थानाक्षेत्र में किमी 152.2 पर पहुंची तो अचानक कार का इंजन गर्म हो गया। इससे हीट पाकर कार में शॉट सर्किट हुई और चलती कार आग का गोला बन गई।
 

कार से धुंआ उठने लगा तब कार ड्राइवर कर रहे व्यक्ति ने कूदकर जान बचाया। उसकी पहचान शांतनु कुमार सिंह (35) पुत्र खड़क बहादुर सिंह निवासी पकड़ी जिला बलिया के रूप में हुई है। वो बाल बाल बच गया है। वही आग की लपटों को देख वहां जमा लोगों में कोई कार के पास जाने की हिम्मत नहीं जुटा सका। अंत में सूचना यूपीडा कर्मियों को दी गई। यूपीडा टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया। आग बुझाकर कार को क्रेन के जरिए टोल प्लाजा पर ले जाकर रूट खुलवा दिया है।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद 

Top Post Ad

Below Post Ad