सुल्तानपुर में बोले जगत गुरु रामभद्राचार्य-
नहीं है चिंता की बात, बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यको के साथ हो रहा बहुत बुरा, कर रहे इसका उपाय..
जगदगुरु रामभद्राचार्य पांच दिवसीय दौरे पर सुल्तानपुर के दौरे पर पहुंचे हुए हैं। रविवार को कथा के तीसरे दिन मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बंगाल और मणिपुर में महिलाओ के साथ हो रहे अत्याचार पर कहा कि चिंता की बात नहीं है।
रामभद्राचार्य से जब मीडिया ने बंगलादेश में हिंदू अल्पसंख्यको पर हो रहे अत्याचार को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा बहुत बुरा हो रहा है, हम लोग इसका उपाय कर रहे हैं।
ज्ञानवापी पर एक बार फिर बोले रामभद्राचार्य
ज्ञानवापी पर एक बार फिर रामभद्राचार्य ने कहा है कि सिविल कोर्ट से रिट ख़ारिज हुई है। हम उच्च न्यायालय जाएगे और हमारी याचिका स्वीकृत होगी। जगदगुरु ने एएसआई सर्वे नहीं होने के सवाल पर कहा कि होगा सब कुछ होगा।
मेनका गांधी की हार पर छलका रामभद्राचार्य का दर्द।
वही जब मीडिया ने उनसे सवाल किया भारत विकास की ओर अग्रसर है कब ये विश्व गुरु बन जाएगा। इस पर रामभद्राचार्य ने कहा कि बहुत जल्दही। आपको बता दें कि बीते वर्ष विजेथुआ धाम पर एक दिवसीय कथा कहने पहुंचे जगदगुरु रामभद्राचार्य ने ऐलान किया था कि अगले वर्ष पांच दिवसीय कथा कहने आऊंगा। जिसमें पीएम मोदी भी साथ होंगे। आज जब मीडिया ने उनसे इसको लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि हमने ऐसा नहीं बोला था। फिर उन्होंने आगे कहा कि यहां की जनता ने हमको हराया, हमको उत्साह नहीं रह गया। फिर हम जीतेंगे। अगले वर्ष हमारी कथा बाल्मीकि रामायण पर होगी तो नरेंद्र मोदी विद कम अगेन।
रिपोर्ट/ सरफराज अहमद