अमित शाह के बयान पर बोले सांसद राम भुआल, उनको होनी चाहिए समझ, अर्श से फर्श पर लाता है यही समाज।

अमित शाह के बयान पर बोले सांसद राम भुआल, उनको होनी चाहिए समझ, अर्श से फर्श पर लाता है यही समाज।

सुल्तानपुर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित जिला विकास समन्वयन एवं निगरानी समिति (दिशा )की बैठक शनिवार को विकास भवन स्थित प्रेरणा सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सुलतानपुर के सपा सांसद राम भुआल निषाद ने की। मीडिया ससे बात करते हुए उन्होंने कहा अमित शाह को समझ होना चाहिए। यही समाज अर्श से फर्श पर लाता है। 

अर्श से फर्श पर लाता है यही समाज

उन्होंने कहा समाजवादी पार्टी ही नहीं पूरा देश इस बयान के विरोध में है। इतने बड़े नेता से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती है कि बाबा साहब भीम राव अम्बेडकर के खिलाफ बयान बाजी करें। उनको अपने आपमें समझ होना चाहिए कि ऐसी बात हम बोले की नहीं बोले। अति विश्वास में इस तरह बात करना उचित नहीं है। यही समाज अर्श से फर्श पर लाता है।
आपको बता दे कि दिशा की बैठक में सह अध्यक्षता अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा को करना था जो नहीं पहुंचे। बैठक के दौरान जनपद के विकास कार्यों को लेकर तमाम चर्चाएं हुई। जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, सीडीओ अंकुर कौशिक ने जिले में हुए विकास कार्यों को बताया और कहा की प्रदेश व केन्द्र सरकार की जो योजनाएं चल रही है।


उन योजनाओं से सभी जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है इस बैठक में जिले के पांचों विधानसभा के विधायक सुलतानपुर के विधायक विनोद सिंह, कादीपुर के विधायक राजेश गौतम, जयसिंहपुर (सदर) के विधायक राज बाबू उपाध्याय, इसौली विधायक ताहिर खान और लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा व एमएलसी शैलेन्द्र प्रताप सिंह सहित तमाम अधिकारी बैठक की समाप्ति के बाद इसौली के विधायक ताहिर खान मौजूद रहे।


ताहिर खान ने कहा की बैठक में हर एजेंडे पर विस्तृत से चर्चा हुई। जिले में विकास कार्य तेजी से हो रहा है। गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर सपा विधायक ने कहा की बाबा साहब अंबेडकर का पूरा देश सम्मान करता है और किसी के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जिससे किसी का दिल दुखित हो। सपा सांसद रामभुवाल निषाद ने कहा की बैठक में अधिकारियों ने जिले के विकास के बारे में बताया कुछ दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए गए।

@सरफराज अहमद