Ads Area

CBSE बोर्ड जिला टॉपर अदीबा खुर्शीद से मिले संस्था शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन पदाधिकारी,किया प्रोत्साहित।

CBSE.10वीं बोर्ड जिला टॉपर अदीबा खुर्शीद से मिले संस्था शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन पदाधिकारी,किया प्रोत्साहित।



सुल्तानपुर, यूपी... 

@सरफराज अहमद 

CBSE. 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में पूरे जनपद में पहली रैंक पाने वाली अदीबा खुर्शीद की शानदार सफलता पर शुभकामना देने वालों का उनके घर तांता लगा है, आज इसी कड़ी में सामाजिक संस्था शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन के पदाधिकारी भी अदीबा खुर्शीद के घर पहुंचे,और मुलाक़ात की।




जिले की टॉपर बेटी अदीबा खुर्शीद को संस्था द्वारा बुके, अंगवस्त्र(शाल)और स्मृति चिन्ह देकर हौसला अफजाई की गई और बिटिया की उज्ज्वल भविष्य की कामना के लिए दुआ की गई।


प्रेरणा स्रोत पिता मास्टर खुर्शीद अहमद

जिला टॉपर अदीबा खुर्शीद की सफलता में उनके प्रेरणा स्रोत पिता मास्टर खुर्शीद अहमद को भी संस्था शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन द्वारा अंगवस्त्र पहना कर सम्मानित किया गया। 


इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी,संस्था उपाध्यक्ष जावेद अंसारी, संरक्षक जलील अंसारी, हरिकेश यादव, गुड्डू जायसवाल,सरफराज अहमद मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad