Ads Area

सुल्तानपुर में गुरुद्वारा जमीन विवाद में नया मोड़, सच्चाई आई सामने तो हुआ बड़ा खुलासा...

सुल्तानपुर में गुरुद्वारा जमीन विवाद में नया मोड़, सच्चाई आई सामने तो हुआ बड़ा खुलासा... 



सुल्तानपुर यूपी ...

रिपोर्ट सरफराज अहमद

सुल्तानपुर में गुरुद्वारा से जुड़े जमीन विवाद ने नया रूप ले लिया है। सपा नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र राजू चौधरी ने एसडीएम को पत्र सौंपकर दावा किया है कि विवादित जमीन गुरुद्वारे की नहीं, बल्कि उनकी पुश्तैनी संपत्ति है। उन्होंने बताया कि मंजू सागर ने उनके परिवार से दो बिस्वा जमीन खरीदी थी—सुभाष चौधरी से एक बिस्वा 1 लाख रुपये में और रामसागर व प्रेम सागर से एक बिस्वा 1.5 लाख रुपये में। यह जमीन व्यावसायिक उद्देश्य से लंभुआ और अमृतसर (पंजाब) के बिल्डरों को दी गई।


धर्मेंद्र और संतोष कुमार चौधरी का आरोप है कि मंजू सागर और उनके बेटे दिवस सागर जानकारी छिपाकर जनप्रतिनिधियों को गुमराह कर रहे हैं। वे धार्मिक भावनाओं का सहारा लेकर परिवार पर जमीन बेचने का दबाव बना रहे हैं। पिछले 10 दिनों से उन पर उदासीन अखाड़ा से जुड़ी जमीन पर कब्जे का आरोप लग रहा है, जबकि जमीन का कुछ हिस्सा अखाड़े के पास और बाकी अन्य लोगों के कब्जे में है।


चौधरी ने उपजिलाधिकारी के नोटिस के जवाब में सभी दस्तावेज जिलाधिकारी कार्यालय में जमा कर दिए हैं। उनका कहना है कि एक भाजपा नेत्री सत्ता का दुरुपयोग कर विवाद को तूल दे रही है और भाजपा जिला अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी व विधायक विनोद सिंह को भी गलत जानकारी दी गई है। चौधरी ने स्पष्ट किया कि यह मामला व्यक्तिगत है और इसका किसी राजनीतिक दल से कोई लेना-देना नहीं है। उन्होंने जोर देकर कहा कि जमीन उनके परिवार की है और वे इसके मालिकाना हक की रक्षा करेंगे।




यह विवाद अब प्रशासनिक और कानूनी दायरे में है, और दस्तावेजों की जांच के बाद स्थिति और स्पष्ट होने की उम्मीद है।

Top Post Ad

Below Post Ad