Ads Area

सुल्तानपुर में एमएलसी चुनाव हुआ संपन्न

 उत्तर प्रदेश में विधान परिषद एमएलसी चुनाव का चल रहा है मतदान। बात अगर सुल्तानपुर की पांचों ब्लाकों के वोटर की करें तो इसमें धनपतगंज ब्लॉक प्रमुख वसूली से बसपा प्रत्याशी यश भद्र सिंह मोनू के ब्लॉक में 147 वोट बल्दीराय में 156 कुड़वार में 177 वोट तो कूरेभार में 191 वोट हैं यह वोट बैंक किधर जाएंगे और कहीं ना कहीं यह वोटर एमएलसी प्रत्याशियों के हार जीत में निर्णायक की भूमिका अदा करेंगे। इसके अलावा जयसिंहपुर में 189 वोट दोस्तपुर में 135 वोट मोतिगरपुर में 96 वोट अखंड नगर में 161 वोट करौंदी कला में 91 वोट और कादीपुर में 143 उठे वोट है जिस पर सपा के पूर्व विधायक अरुण वर्मा और भाजपा के वर्तमान विधायक राज प्रसाद राज बाबू की भूमिका अहम होगी। इसी तरह अगर देखा जाए तो सपा जिला अध्यक्ष पृथ्वीपाल यादव के क्षेत्र में बीपी कमायचा में 140 और लंभुआ में 157 वोट बधाइयां में 149 वोट हैं जबकि सबसे ज्यादा वोट दुबेपुर ब्लॉक के अंतर्गत आते हैं जिसमें 216 वोट हैं वही बात जिला पंचायत की की मीटिंग हाल की करें तो यहां पर भी 72 वोट हैं


गौरतलब है कि जिले के इतिहास में एक लंबे समय के अंतराल के बाद किसी सांसद के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी ने आज यहां जिला पंचायत में बने बूथ पर अपना वोट डाला और कहा कि वोट डालकर मुझे अच्छा लगा उन्होंने मीडिया से कहा कि अच्छे लोग चुनकर आएंगे तो सरकार और मजबूत हो जाएगी उन्होंने यह भी कहा के बहुत दिनों के बाद भाजपा के एमएलसी होंगे तो हमारा विश्वास है कि जो उनका निधि है उसका इस्तेमाल विकास के लिए अच्छे ढंग से कर सकते हैं।




Top Post Ad

Below Post Ad