ग्रामीणों की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..!!

ग्रामीणों की अगुआई में आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन..!!
फोरलेन निर्माण कार्य मे तेजी व दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मुआवजे की AAP ने की मांग..!!
सुल्तानपुर। इसौली विधानसभा प्रभारी अशफाक अहमद के नेतृत्व में जिलाधिकारी महोदया को बँधुआ कलाँ रेलवे स्टेशन के सामने फोर लेन वन वे होने से हो रही दुर्घटनाओं के संबंध में एक ज्ञापन दिया गया। आप नेता अशफाक अहमद ने कहा कि बँधुआकलाँ रेलवे स्टेशन के सामने रेलवे और एन एच के विवाद के कारण हाईवे वन वे हो गया है। आये दिन बड़ी दुर्घटनाएं होती रहती हैं जिसमें अब तक दो दर्जन से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. और निवेदन करते हुए कहा कि इस प्रकरण में फोर लेन बनने हेतु उचित दिशा निर्देश जारी करने और दुर्घटना में हाल ही में मृतक युवाओं के परिजनों को समुचित क्षतिपूर्ति दिलाए जाने की कृपा करें। अन्यथा जनता के सहयोग से *आम आदमी पार्टी* इस प्रकरण पर व्यापक आंदोलन चलाने पर विवश होगी जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व रेलवे और एन.एच.ए.आई. का होगा।
सहयोग और समर्थन में अजीत श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, रवींद्र तिवारी, शोहरत अली, शहजादा शकील यूथ जिला अध्यक्ष, राम नायक तिवारी, कौसर खाँ, अनिल कोरी, शादाब, साहिल तिवारी, रियाज उल्ला आदि लोग मौजूद थे।