Ads Area

नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा को मिल रहा पूर्ण समर्थन।।

नुक्कड़ सभा व जनसंपर्क अभियान में कांग्रेस प्रत्याशी वरुण मिश्रा को मिल रहा पूर्ण समर्थन।।
समाज में खुशहाली व तरक्की के लिए कांग्रेस को करें वोट :मोईद अहमद- कांग्रेस की बढ़ती ताकत को देख सीएम को करना पड़ रहा प्रचार :- वरुण मित्र सुल्तानपुर निकाय चुनाव को लेकर सभी पार्टी के प्रत्याशी तैयारियों में जुटे है, एक तरफ भारतीय जनता पार्टी से घोषित प्रत्याशी प्रवीण अग्रवाल के समर्थन सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद मोर्चा संभाल रहे है,तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के युवा नेता एवं चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र जमीनी हकीकत परख जनता से संवाद कर रहे हैं। चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा समेत भारी संख्या में कांग्रेसी एकत्रित होकर नमक मंडी पहुचे जहां उन्होंने कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की।जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खां पूर्व मंत्री मोईद अहमद व शहर अध्यक्ष शकील अंसारी की मौजूदगी में शाहगंज चौराहा व ईदगाह (राहुल चौराहा) पर नुक्कड़ सभा आयोजित की गई। नुक्कड़ सभा में कांग्रेस कार्यकर्ता व स्थानीय लोगों की भारी भीड़ एकत्रित रही। पूर्व मंत्री मोईद अहमद ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में तरक्की व खुशहाली लाना है तो सभी धर्मो के लोगों को एक होना होगा सपा बसपा भाजपा को आपने बहुत साथ दिया लेकिन यह लोग आपके लिए कुछ नहीं किया। भारतीय जनता पार्टी देश में सभी संस्थानों को प्राइवेट व पंजीकरण कर रहे हैं ऐसे लोगों से आप लोगों को सावधान रहना होगा। मैं सिर्फ आपसे आग्रह करने आया हूं जनपद में विकास व खुशहाली के लिए आप कांग्रेस के घोषित प्रत्याशी घोषित वरूण मिश्र को वोट करें। सभा को संबोधित करते हुए *जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा* ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा उन्होंने कहा भाजपा ने सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया है, आज जिस वार्ड में जाओ गली मोहल्ले में गंदगी का अंबार लगा है, नालियों का पानी सड़क पर आ गया है जिससे आने जाने वाले लोग को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग मंच से बड़ी-बड़ी बातें करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है। उन्होंने कहा कि शहर को विकासशील बनाने के लिए इन भ्रष्टाचारियों से शहर की कमान छीनकर कांग्रेस के हाथों में सौंपना होगा,जिससे शहर का चौमुखी विकास हो सके। *प्रदेश सचिव एवं जनपद प्रभारी मो अनीस खां* सभा को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा जिला नेतृत्व दिन प्रतिदिन मजबूत होता जा रहा है हम नगर पालिका का चुनाव पूरी ताकत के साथ लड़ रहे हैं, शहर को विकास से वंचित रखने वाले लोगों को शहर की जनता वोट की चोट से मुंह तोड़ जवाब देगी। *शहर अध्यक्ष शकील अंसारी* ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस की ताकत के आगे विपक्षी पार्टियां घबराई हुई है अंदाजा लगा सकते हैं आप नगर पालिका के चुनाव में सीएम का उड़न खटोला उतर रहा है इस बार भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहे जितने बड़े दिग्गज नेताओं को बुला ले लेकिन शहर की जनता कांग्रेस के साथ खड़ी है। *चेयरमैन प्रत्याशी वरुण मिश्र* ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग कहते हैं कि कांग्रेस लड़ाई में नहीं है उनके पार्टी के लोग सीएम को बुलाकर जनसभा कर रहे हैं, ये वही लोग हैं जिनका भ्रष्टाचार के मामले को लेकर पावर सीज हुआ था, ऐसे लोगों को वोट की चोट से सबक सिखाना होगा। वहीं उन्होंने कहा कि हम और हमारी पार्टी नगर पालिका का चुनाव पूरी मजबूती के साथ लड़ रही, अगर आपका प्यार और आशीर्वाद मिला तो सुल्तानपुर की तस्वीर बदलकर एक स्वच्छ साफ सुथरा जनपद बनाने का कार्य किया जाएगा।इस मौके पर तेज बहादुर पाठक अमेठी जिला प्रवक्ता डॉ अरविंद चतुर्वेदी पूर्व प्रत्याशी फिरोज अहमद लाल पद्माकर राहुल त्रिपाठी मानिक चंद श्रीवास्तव राजेश तिवारी काली सहाय सिंह सिराज अहमद भोला गुलाम मोइनुद्दीन प्रेमचंद भारती तेरस रामपाल महेश मिश्रा आर बी पांडे अर्श खान लकी शिवपूजन अनवर शाही रंजीत सिंह सलूजा बिभु पांडे मो इमरान खान नंदलाल मौर्य दयाशंकर दुबे मो नसीम (चाचा) सुरेंद्र शुक्ला सब्बू फैज अहमद अब्दुल रशीद (बब्बू) हरेंद्र मिश्रा विजय तिवारी सहित भारी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे।

Top Post Ad

Below Post Ad