सुल्तानपुर में पैसे लेकर दिए गए भाजपा में टिकट!।

सुल्तानपुर में पैसे लेकर दिए गए भाजपा में टिकट!

वार्ड संयोजक का ऑडियो वायरल होने पर हुआ खुलासा!

जिलाध्यक्ष बोले- शिकायतें मिली हैं जांच कराकर की जाएगी कड़ी कार्रवाई।

नगर निकाय चुनाव में सभासद पद के लिए भाजपा में पैसे लेकर टिकट दिए गए। इसका खुलासा तब हुआ जब एक वार्ड संयोजक का पैसा मांगने का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस बात को जिलाध्यक्ष डॉ. आरए वर्मा ने भी माना है। उन्होंने कहा ऐसी शिकायतें मिली हैं, जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। वार्ड नंबर 3 घोसियाना का है पूरा मामला, यहां के वार्ड संयोजक संजय सिंह उर्फ मुन्ना को दावेदारों की रिपोर्ट देने को कहा गया था। अब उन पर टिकट के बदले पैसे लेने का आरोप लगा है। इसका एक ऑडियो सामने आया है। आरोप है कि आशा देवी पत्नी राम सिंह से संजय ने पैसे की मांग किया। वो पैसे देने में असमर्थ रही तो कंचन पत्नी देवानंद का टिकट फाइनल करा दिया। कंचन ने नामांकन भी फाइल कर दिया है। अब जब आशा देवी के पति और संजय के मध्य बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया। ऑडियो में डेढ़ लाख रुपए मांगे जाने की बात सामने आ रही है।

उधर इस मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा ने कहा कि कुछ लोगों ने हमें बताया है। चुनाव के दौरान तो हमें कोई चीज पता नहीं चली। लेकिन अब जब हम चुनाव के पीक पर हैं पर्चे दाखिल हो चुके हैं। जो-जो विषय हमारे संज्ञान में आएगा,सबकी जांच कराऊंगा और सबके खिलाफ सख्त कार्रवाई करूंगा। उन्होंने ये भी कहा कि ऐसे लोगों के बारे में मैं प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष को लिखकर अवगत भी कराऊंगा।