Ads Area

खुर्शीद क्लब मैदान में दुबई थीम कार्निवाल प्रदर्शनी मेले में खूब उमड़ रही भीड़।।





खुर्शीद क्लब मैदान में दुबई थीम कार्निवाल प्रदर्शनी मेले में खूब उमड़ रही भीड़, देसी विदेशी झूला , बुर्ज खलीफा, कार्निवल टावर वा अन्य झूलों ने बढ़ाई प्रदर्शनी की शान। हजारों की संख्या में पहुंच रहे लोग, बच्चों से लेकर बड़ों में दिख रहा खासा उत्साह। जिले के खुर्शीद क्लब के मैदान में बीते दिनों प्रदर्शनी एवं मेले का शुभारंभ हुआ जिसमें तमाम तरह के विदेशी आकर्षक झूले के साथ साथ दुबई थीम पर बने टावर,बुर्ज खलीफा,कार्निवाल टावर, शेल्फी प्वाइंट व अन्य देशी विदेशी झूले प्रदर्शनी की शोभा बढ़ा रहे हैं और लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है। शहरवासियों के साथ-साथ जिले के चारों तरफ से लोग प्रदर्शनी देखने पहुंच रहे हैं। प्रदर्शनी का समय शाम 4:00 बजे से रात 10:00 बजे तक चल रहा है।आपको बता दें कि रोजाना प्रदर्शनी में हजारों की संख्या में लोग मेले मे लगाए गए विदेशी झूलों का आनंद ले रहे हैं ,साथ ही प्रदर्शनी के अंदर बने रेस्टोरेंट में खाने पीने की चीजों का भी लुत्फ उठा रहे हैं। मेला प्रबंधक आशीष कुमार साहू का कहना है कि हम लोग पहली बार सुल्तानपुर जिले में प्रदर्शनी लगाई है जिसमे जिले वासियों के लिए तरह-तरह के झूले लगाए हैं जिससे पहुंच रहे लोगों में काफी उत्साह दिख रहा है और लोग प्रदर्शनी में पहुंचकर मेले की शोभा बढ़ा रहे हैं। और पूरा आनंद उठा रहे हैं।।प्रदर्शनी में दो पहिया व चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की भी सुविधा मुहैया कराई गई है। मेले में खाने-पीने की वस्तुओं, कपड़े, घरेलू सामग्री, बच्चों के खिलौने व अन्य जिले की प्रसिद्ध वस्तुओं के स्टॉल लगाए गए हैं। वहीं प्रदर्शनी में उपसंचालक मोनू का कहना है की इस बार दुबई थीम कार्निवल प्रदर्शनी मेला अलग तहर से लगी है,क्या कुछ कहना है मेला प्रबंधक आशीष साहू और प्रदर्शनी मेले में आए हुए लोगों का आइए सुनते हैं।


Top Post Ad

Below Post Ad