हाजी मोहम्मद इमाम अली गौसिया जूनियर हाई स्कूल लंभुआ में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षो उल्लास के साथ मनाया गया ।
26 जनवरी के अवसर पर ध्वजारोहण 10:00 बजे प्रबंधक गुलाम दस्तगीर कादरी द्वारा किया गया जिसमें विद्यालय स्टाफ, अभिभावकगण व क्षेत्र के सम्मानित लोग मौजूद रहे मुख्य रूप से सैयद इस्लाम अली व नगर पंचायत लंभुआ के सभासदगण सलमान जावेद राईन,राम छबीले धोबी, सतीश कुमार गिहार,के अतिरिक्त मतलूब अहमद, बंसराज यादव, सुरेंद्र कुमार शर्मा, मोहम्मद अनस रजा, खुर्शीद फारुकी, राशिद इदरीसी, रमजान अली, महफूज रजा, नूर मोहम्मद इदरीसी, सिराजुद्दीन सिद्दीकी, असगर अली फारुकी, हिमांशु शर्मा ,केदारनाथ यादव, भीमरतन, ताज मोहम्मद इदरीसी, आदि मौजूद रहे।