पारा बाजार में आयत बुक डिपो का हुआ भव्य उद्घाटन

पारा बाजार में आयत बुक डिपो का हुआ भव्य उद्घाटन



सुल्तानपुर- बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पारा बाज़ार-बल्दीराय रोड खनोहा में आयत बुक डिपो का भव्य उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि अब्दुर्रहमान खान व विशिष्ट अतिथि हाजी जमीर आलम नें फीता काटकर उद्घाटन किया।

 



इंजीनियर निहाल ने बताया कि इस बुक डिपो पर कम्पटीशन बीट करने के लिए हर प्रकाशन संस्थान कम्पटीशन बुके उपलब्ध रहेगी एंव स्टेशनरी से संबंधित सारे सामान उचित व होलसेल रेट पर भी उपलब्ध है।स्टेशनरी के अलावा भी बच्चों से संबंधित स्कूल यूनिफॉर्म,बुक सहित तमाम सामग्री उपलब्ध है।





इस मौके पर प्रधान अमन सोनी,प्रधान प्रतिनिधि गुलाम हैदर उर्फ बब्बू,डॉ परबेज खान,शाबान,डॉक्टर शादाब मुस्तफा,हाफ़िज़ इदरीस,मास्टर शमीम खान,आफताब खान,डॉ शोएब मुस्तफा,जहीर आलम,हाफ़िज अनवार,रिजवान खान, हिलाल अहमद,फरहान,आफताब अहमद बीडीसी तनवीर आलम,बीडीसी मोनू,जुनैद आलम,हाफ़िज़ सलीम,सहीम,आमिर खान,डॉ शमीम खान,बाल गोविंद मौर्य,डॉ जीशान,डॉ नोमान,मोहम्मद अफ़सर,भुट्टू भाई,हाजी अक़ील खान,नसीब अली कोटेदार,मोहम्मद ईशा खान,मास्टर हरिशंकर बब्बू ब्रेटली,आफताब अहमद,शहरयार खान सहित सैकड़ों की संख्या मेहमान मौजूद रहे।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद