सुल्तानपुर में ग्लोबल हुसैनी मिशन संस्था की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को रक्तदान कैंप लगाया गया।

सुल्तानपुर में ग्लोबल हुसैनी मिशन संस्था की ओर से राजकीय मेडिकल कॉलेज में शनिवार को रक्तदान कैंप लगाया गया।



जयसिंहपुर ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला और सीएमएस डॉ. एसके गोयल ने फीता काटकर कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर स्वयं ब्लॉक प्रमुख ने रक्तदान किया। उन्होंने ब्लड डोनेट कर मीडिया से कहा कि रक्तदान करना हर स्वस्थ्य व्यक्ति के लिए जरूरी है। इससे जहां शरीर बेहतर होता है वही पुण्य भी मिलता है। उन्होंने ये भी कहा कि खून ही एक ऐसी चीज है जिसकी जाति और धर्म नहीं है।वही प्रमुख ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि इस कैंप में मुझे शामिल होने का मौका मिला। पूरी टीम हर महीने कैंप करती आ रही है और इन्होंने अनगिनत लोगों की मदद की है। मैं प्रार्थना करता हूं कि ऊपर वाला इनकी हर मनोकामना पूरी करे क्योंकि ऐसे समय में ये मदद करते हैं जब परिवार में कोई स्टैंड नहीं करता है। सीएमएस एसके गोयल ने बताया कि स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन ग्लोबल हुसैनी मिशन द्वारा किया गया था। नियमित रूप से फाउंडेशन के सदस्य नियमित रूप से रक्त कोष में रक्तदान करते हैं। इसके लिए हम इनका आभार प्रकट करते हैं। जिलाध्यक्ष अमन एडवोकेट ने बताया कि ये उर्दू माह के हिसाब से शाबान का महीना है। जिसमें हज़रत इमाम हुसैन पैदा हुए और उन्होंने कर्बला में खून देकर जान बचाया था। इसी को चरित्रार्थ करते हुए हम सब गंगा जमुनी तहजीब के संग रक्तदान करते हैं। रक्तदान करने वालों में ब्लॉक प्रमुख राहुल शुक्ला, पंच बहादुर वर्मा बीडीसी भबोट, नवीन सिंह बीडीसी बांस गांव, अमित तिवारी समाज सेवी, अली इमाम, डॉ हैदर खान, सैफ खान, हैदर खान समेत 30 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया।