आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने उतरवाए बैनर-पोस्टर
सुल्तानपुर में आदर्श आचार संहिता लगते ही प्रशासन सतर्क हो गया है। शहर से लेकर लंभुआ, कादीपुर, जयसिंहपुर और बल्दीराय तहसील क्षेत्रों में बैनर पोस्टर प्रशासन द्वारा उतरवाए गए हैं। यहां 25 मई को चुनाव होना है। डीएम कृतिका ज्योत्सना ने तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी है।
डीएम ने आचार संहिता लागू होने की दी जानकारी
आचार संहिता लागू होते ही कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि सुल्तानपुर में लोकसभा चुनाव 2024 में 18 लाख 34 हजार 355 मतदाता वोट करेंगे। जिसमें 9 लाख 54 हजार 358 पुरुष मतदाता, 8 लाख 79 हजार 932 महिला मतदाता व थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या कुल 65 हैं। इसके अलावा जिले की 5 विधानसभाओं में कुल 1 हजार 1254 पोलिंग सेंटर व 1991 पोलिंग सेंटर हैं। जिसमें इसौली विधानसभा में 233 पोलिंग सेंटर व 389 पोलिंग स्टेशन, सुल्तानपुर विधानसभा में 213 पोलिंग सेंटर व 400 पोलिंग स्टेशन, सदर विधानसभा में 266 पोलिंग सेंटर व 378 पोलिंग स्टेशन, लंभुआ विधानसभा में 288 पोलिंग स्टेशन व 417 पोलिंग स्टेशन, कादीपुर विधानसभा में 254 पोलिंग स्टेशन व 407 पोलिंग सेंटर की संख्या है।
23 हजार से अधिक हैं युवा वोटर
जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने बताया कि सुल्तानपुर जिले की पांचों विधानसभा में इस बार युवा मतदाताओं की संख्या (18 से 19 वर्ष के बीच ) 23 हजार 699 व दिव्यांग मतदाताओं की संख्या कुल 20 हजार 953 है।लोकसभा चुनाव के लिए जिले कुल 16 जोनल मजिस्ट्रेट व 181 सेक्टर मजिस्ट्रेट की संख्या है। इसके अलावा जिले की पांचों विधानसभा में कुल 15 उड़नदस्ते की टीमें एवं 15 स्थाई निगरानी टीम की संख्या है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जनपद की सीमाओं पर कुल 40 बैरियर एवं जनपद के भीतर कुल 42 बैरियर/चेकपोस्ट पुलिस द्वारा बनाये गए हैं।