Ads Area

सामाजिक संस्था कटका क्लब द्वारा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन।।

सामाजिक संस्था कटका क्लब द्वारा इफ्तार पार्टी का हुआ आयोजन।।

बाबूगंज मस्जिद पर किया गया आयोजन।
कार्यक्रम का नेतृत्व संस्था के महामंत्री सूरज विश्वास ने किया।इस मौके पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा ने बताया कि माह ए रमजान एकता व भाईचारगी की सीख देता है। हमें मिल जुलकर त्योहार मनाना चाहिए और हर धर्म का सम्मान करना चाहिए। इफ्तार से आपसी मोहब्बत और भाईचारा का माहौल बनता है।

इस तरह के कार्यक्रम समय-समय पर होते रहते हैं संस्था के द्वारा रमजान का महीना पाक महीना है। सब लोग आने वाले त्योहार ईद को मिल जुल के मनाएं 


इस मौके पर शिक्षक साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि रमजान-उल-मुबारक का यह पाक व पवित्र महीना रहमतों व बरकतों से भरपूर है। जो शख्स रोजेदार को इफ्तार कराता है। अल्लाह तबारक व ताला उस शख्स को रोजेदार के बराबर सवाब अता फरमाता है। इस प्रकार के इफ्तार पार्टी आयोजन से आपसी भाईचारा भी बढ़ता है ।मौके पर महिला प्रकोष्ठ कटका क्लब अध्यक्ष नफीसा खातून, त्रिभुवन नारायण सिंह,वीर विक्रम सिंह, मोनू यादव, सुधीर यादव, सुमित दूबे, अभिषेक दुबे, आदि लोग उपस्थित रहें।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद


Top Post Ad

Below Post Ad