नगरपालिका द्वारा सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं को जर्जर भवन के नाम पर नगरपालिका द्वारा दुकानें खाली करने का नोटिस दिया जा रहा है जिससे सैकड़ों सब्जी विक्रेताओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है
नगर पालिका द्वारा दी जा रही नोटिस..
नगरपालिका के पूर्व प्रत्याशी व कांग्रेस नेता वरुण मिश्र ने कहा कि नगरपालिका क्षेत्र में दर्जनों ऐसे स्थान है जहां दुकानों की स्थिति जर्जर है लेकिन सिर्फ सब्जी मंडी के सब्जी विक्रेताओं को ही दुकान खाली करने का नोटिस देना समझ के बाहर है वह भी बिना उन्हें कहीं समायोजित किये ही उजाड़ देना कहाँ का न्याय है उन्होंने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं होने देंगे नगरपालिका चेयरमैन अपने चहेतों को जगह आवंटित करने के लिए ऐसा कर रहे हैं लेकिन वह सब्जी विक्रेताओं के साथ खड़े हैं उन्होंने कहा कि यदि सब्जी विक्रेताओं को जबरन उनकी दुकानों से निकाला गया तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
मामले में कांग्रेसी नेता वरुण मिश्रा जिलाधिकारी से की मुलाकात।
इस संबंध में कल ही जिलाधिकारी से मुलाकात कर वह सब्जी ब्यापारियों की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएंगे यदि फिर भी न्याय नहीं हुआ तो वह आंदोलन को बाध्य होंगे।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद