जौनपुर की जनता के अटूट प्रेम को जेल की सलाखें रोक न सकी : धनंजय सिंह

जौनपुर की जनता के अटूट प्रेम को जेल की सलाखें रोक न सकी : धनंजय सिंह

अपहरण और जबरन वसूली मामले में 6 मार्च से जेल में बंद थे पूर्व सांसद धनंजय सिंह

सुल्तानपुर/अपहरण और जबरन वसूली मामले में जेल में बीते छह मार्च से बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह को सजा होने बाद बरेली जेल ट्रांसफर कर दिया गया था।जिसके बाद शनिवार को ही उन्हें जौनपुर से बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था।हालांकि इसी दिन उन्हें इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी। बृहस्पतिवार को बरेली जेल से रिहाई के बाद समर्थकों संग पूर्व सांसद धनंजय सिंह अपने गृह जनपद जौनपुर जाते समय सूरापुर स्थित विजेथुआ धाम में हनुमान जी के चरणों में मत्था टेककर लोकसभा प्रत्याशी/पत्नी श्रीकला के लिए आशीर्वाद मांगा।
 

पूर्व सांसद धनंजय सिंह भारी लाव लश्कर के साथ धाम पहुंचे और मत्था टेका। इस दौरान मीडियाकर्मियों से धनंजय सिंह दूरी बनाते नजर आए। काफिला जौनपुर रवाना से पूर्व धनंजय सिंह ने बस इतना कहा कि जौनपुर की जनता का अटूट प्रेम और विश्वास मुझे आखिरकार खींच लाया। ईश्वर की कृपा सदैव मेरे ऊपर रही।मेरे साथ जनता जनार्दन का हमेशा प्यार,आशीर्वाद रहा। आपको बताते चलें कि बसपा से लोकसभा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी के चुनाव प्रचार में व्यापक असर दिखने के संकेत साफ साफ दिखाई दे रहे हैं।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद