Ads Area

ABVP के पूर्व संयोजक पर हुआ FIR, वोटिंग के समय की EVM की वीडियो किया था वायरल।

ABVP के पूर्व संयोजक पर हुआ FIR, वोटिंग के समय की EVM की वीडियो किया था वायरल।
 

सुलतानपुर के ABVP के पूर्व संयोजक को मतदान के समय का EVM मशीन का वीडियो शेयर करना महंगा पड़ गया है। पीठासीन अधिकारी की तहरीर पर गोसाईगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया। मामला वैदहा गांव स्थित बूथ से जुड़ा है। 

किस बूथ की वीडियो हुई थी वायरल।


लम्भुआ थानाक्षेत्र के मुकुंदपुर निवासी संतोष कुमार तिवारी पुत्र स्व. राधेकृष्ण तिवारी ने गोसाईगंज थाने पर तहरीर देकर बताया कि मेरी ड्यूटी लोकसभा चुनाव 2024 में पीठासीन अधिकारी प्रा.वि वैदहा कक्ष संख्या-2 की बूथ संख्या 396 पर चुनाव ड्यूटी कर रहें थे तभी एजेंट शुभम द्रिवेदी पुत्र अरविंद द्रिवेदी ग्राम वैदहा थाना गोसाईगंज में बूथ में मतदान करने के लिए आया तथा मतदान करने के दौरान EVM मशीन की VVPAT की बटन दबाते हुए वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया तथा मतदान की गोपनीयता भंग कर दी। जो कि निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के प्रतिकूल है।सीओ प्रशांत सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपी शुभम के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया है।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद

Top Post Ad

Below Post Ad