8 बार की सांसद मेनका गांधी को कैसे मिली शिकस्त, कहां हुई चूक!
38 लोकसभा सुल्तानपुर में सभी 9 प्रत्याशियों को मिले कुल वोट
सुल्तानपुर में मंगलवार को हुई मतगणना में इंडिया गठबंधन (सपा) के प्रत्याशी राम भुआल निषाद ने 43 हजार 1 सौ 74 मतों से जीत हासिल की । 38 लोक सभा क्षेत्र सुल्तानपुर में हुए चुनाव में राम भुआल निषाद इंडिया गठबंधन (सपा) प्रत्याशी को 4लाख 44 हजार 3 सौ 30 मत मिले वही भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी मेनका संजय गांधी को 4 लाख 01 हजार 1 सौ56 मत मिले । बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी उदराज वर्मा को 1 लाख 63 हजार 025 मत मिले । अपना देश पार्टी के प्रत्याशी अब्दुल माबूद को 4 हजार 2 सौ 97 मत , आजाद पार्टी के प्रत्याशी गिरिश लाल को 2 हजार 3 सौ 11 मत , सरदार पटेल सिद्धार्थ पार्टी के प्रत्याशी जय प्रकाश को 1 हजार 3 सौ 69 मत , इंडियन मोस्ट बैकवर्ड क्लासेस ऑफ इंडिया के प्रत्याशी डॉ शिव शंकर को 2 हजार090 मत , निर्दली प्रत्याशी उदयराज वर्मा को 2 हजार 9 सौ 09 मत , निर्दली प्रत्याशी मोहम्मद आसिफ को 3 हजार 3 सौ 87 मत मिले । कुल 10 लाख 24 हजार 8 सौ 74 मत पड़े थे जिसमे नोटा 8 हजार 5 सौ 13 मत व 7 सौ 44 मत रिजेक्ट व 4 टेंडर्ड वोट्स पाए गए।
नोटा को मिला निर्दलीय प्रत्याशी से ज्यादा मत।
कुल 10 लाख 24 हजार 8 सौ 74 मत पड़े थे जिसमे नोटा 8 हजार 5 सौ 13 मत व 7 सौ 44 मत रिजेक्ट व 4 टेंडर्ड वोट्स पाए गए।
लोकसभा 38 सुल्तानपुर विधानसभावार मिले मत का देखे पूरा विवरण
187 इसौली//
बीजेपी - 76886
सपा - 95862
188 सुल्तानपुर//
बीजेपी - 84169
सपा - 101236
189 सदर
बीजेपी - 74798
सपा - 75981
190 लंभुआ
बीजेपी - 77648
सपा - 89072
191 कादीपुर
बीजेपी - 85218
सपा - 80752
सपा गठबंधन प्रत्याशी राम भगवान निषाद की जीत में हम भूमिका निभाने वाले पांचो विधानसभा की क्या रही स्थित।
187 इसौली विधानसभा रहा नंबर वन,,,18 हजार 981 मतों के साथ सपा गठबंधन प्रत्याशी की रही बढ़त।
188 सुल्तानपुर विधानसभा रहा नंबर दो पर,,,यहां पर 16 हजार 68 मतों के साथ रही बढ़त।
190 लंभुवा विधानसभा रहा तीसरे नंबर पर,,,यहां 11424 मतों से सपा प्रत्याशी राम भूवाल को मिली बढ़त।
189 सदर विधानसभा जयसिंहपुर रहा चौथे नंबर पर,,यहां 1183 वोटों की बढ़त मिली गठबंधन प्रत्याशी को।
191 कादीपुर विधानसभा में सपा गठबंधन प्रत्याशी को हुआ है नुकसान,,, यहां 4466 माइंस वोटों के साथ गठबंधन प्रत्याशी को बढ़त नहीं मिल पाई। आंकड़ा रहा माइंस में।
ऑल ओवर 38 लोकसभा सुल्तानपुर की बात करें आठ बार की कद्दावर सांसद पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुकी मेनका संजय गांधी को सपा गठबंधन प्रत्याशी वा पूर्व मंत्री राम भुवाल निषाद ने 43174 मतों से हरा दिया है। सपा के लिए यह कारनामा एक इतिहास बनाने के बराबर है क्योंकि आज तक 18वीं बार हो रही लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर 38 लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी का खाता नहीं खुल पाया था। सपा गठबंधन की जीत से सुल्तानपुर में सपा ने इतिहास रचा जिससे 10 सालों का बीजेपी का तिलिस्म टूट गया, साथ ही साथ अभी तक चुनावों में लगातार अजय रही मेनका गांधी की भी साख पर उनके ही पार्टी के अपने और उनके कुछ चाहतों ने बट्टा लगा दिया, जिसका एहसास काफी दिनों तक मेनका संजय गांधी महसूस करती रहेगी।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद