जिला पंचायत: सदन को गुमराह कर‌ बनी 11 करोड़ की कार्ययोजना होगी निरस्त, नए सिरे से बनेगी कार्य योजना।

जिला पंचायत: सदन को गुमराह कर‌ बनी 11 करोड़ की कार्ययोजना होगी निरस्त, नए सिरे से बनेगी कार्य योजना।



जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि के आवाहन पर हुई कार्रवाई, सर्वसम्मत से अब नए सिरे से बनेगी कार्य योजना।

सुल्तानपुर जिला पंचायत सदन की बैठक में 11 करोड़ की गलत तरीके से कराई गई कार्य योजना को सदन ने सर्वसम्मत से जांच टीम गठित कर होगी निरस्त। जिला पंचायत सदस्यों के सामूहिक आवाहन यह संभव हो सका है। जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह ने इस मुद्दे को सदन में प्रमुखता से उठाया था। जिस पर तकरीबन सभी सदस्यों ने मेज थपथपाकर सहमति प्रदान की और कड़ा विरोध भ्रष्टाचार के खिलाफ जताया। एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम पंचायत में व्याप्त भ्रष्टाचार पर जनता ने प्रतिनिधियों को निगाह रखने की नसीहत दी। 

जनप्रतिनिधि बैठक में क्या बोले। 
 
विधायक राज प्रसाद उपाध्याय ने कहा कि हम योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति पर काम करेंगे। प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी दिनेश सिंह समेत अन्य लोगों ने फर्जी तरीके से यह कार्य योजना तैयार की थी। जिसे सदन की बैठक में निरस्त कर दिया गया है। अब नए सिरे से कार्य योजना बनाई जाएगी।


जिला पंचायत में आयोजित बोर्ड की बैठक में गहमागहमी का माहौल।

जिला पंचायत सदस्यों को मैनेज करने में जुटे जनप्रतिनिधि। मुख्य विकास अधिकारी/सीडीओ अंकुर कौशिक, अध्यक्ष उषा सिंह, ब्लाक प्रमुख शिव कुमार सिंह, सदर विधायक राज प्रसाद उपाध्याय, लंभुआ विधायक सीताराम वर्मा, कादीपुर विधायक राजेश गौतम, एमएलसी शैलेंद्र प्रताप सिंह, इसौली विधायक ताहिर खान, सांसद राम भुवाल की मौजूदगी में सदन में जबरदस्त गर्माहट।

पुलिस प्रशासन रहा मौजूद

सीओ सिटी शिवम् मिश्रा, नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी , गोसाईगंज कोतवाल समेत भारी सुरक्षा बल गेट पर तैनात। विभिन्न मुद्दों को लेकर अपर मुख्य अधिकारी से जारी रहा सवाल जवाब।