सकरी गली होने के कारण फायर ब्रिगेड टीम को लगा समय।
सुल्तानपुर नगर क्षेत्र में शुक्रवार को मेजरगंज इलाके में एक सर्राफा कारोबारी की दुकान पर संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन दुकान सकरी गली में थे इसलिए फायर ब्रिगेड को आग पर काबू पाने में काफी समय लगा।
घटना शुक्रवार लगभग 3:30 बजे के आसपास की है। कोतवाली नगर के मेजरगंज में कैलाश मार्केट है। यहां पर अजय कौशल की अजय छिलाई केंद्र है। जहां संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। धुंआ उठा तो लोगों में ह्ड़कंप मच गया। मोहल्ले वालों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दिया। सूचना मिलते ही फायर टीम में रमेश पांडे, कमलेश पांडे, दिनेश सिंह, प्रभाव शाह, जय शंकर प्रसाद, रवि शंकर, एफएसओ सुरेन्द्र कुमार दोहरे घटनास्थल पर पहुंचे।
फायर ब्रिगेड टीम को आग पर काबू पाने में मिली सफलता।
दुकान सकरी गली में थी, इस कारण आग पर काबू पाने में टीम को काफी देर लगी। कितने का नुकसान हुआ है पुलिस इसकी जांच कर रही है। बता दें कि इसी स्थान से बीस कदम की दूरी पर रिद्धि सिद्धि ज्वैलरी शॉप पर बीती रात आग लगी थी। जिस पर फायर ब्रिगेड ने काबू पाया था।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद