डीसीएम बनी काल, एक की मौत 9 घायल,पहले कार फिर बाइक सवार को मारी टक्कर।
सुल्तानपुर में अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर डीसीएम गाड़ी ने मंगलवार देर शाम पहले कार फिर बाइक सवारों को टक्कर मार दिया। हादसा कूरेभार थाना क्षेत्र के सेमरी मोड़ के पास हुआ है। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि चार की हालत बेहद नाजुक है। वही पांच अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है।
स्थानीय थाना क्षेत्र के हलियापुर-धनपतगंज मार्ग से कूरेभार की तरफ आ रही एक तेज रफ्तार अनियंत्रित डीसीएम सड़क पर कॉल बनकर दौड़ी। चालक बीच सड़क उतार रही पिकअप को टक्कर मारते हुए एक अन्य कार में टक्कर मारते हुए आगे बढ़ गई। बाजार से पैदल घर जा रहे कूरेभार थाने के सिद्धिगनेशपुर निवासी दिनेश यादव (39) की वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। वही अयोध्या जनपद के बीकापुर निवासी अजय (20), कस्बा कूरेभार निवासी रमेश मोदनवाल (55), गोसांईगंज थाना के इटकौली निवासी राजू (20), उत्षर्क मौर्य (24), रणविजय (41), मोनू शर्मा (22), बहादुर शर्मा (35), अमरेन्द्र पाल सिंह (40) घायल हो गए। सभी को जिला मुख्यालय स्थित मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद