बुखार से ग्रस्त होने पर लखनऊ के निजी हॉस्पिटल में शुरू हुआ इलाज, पैर में भी आ रखी है चोट ..
सुल्तानपुर के इसौली से समाजवादी पार्टी के विधायक व पूर्व सांसद ताहिर खान का शुक्रवार शाम स्वास्थ्य बिगड़ गया, उन्हें राजधानी के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। विधायक के छोटे भाई फुरकान गनी खान ने बताया कि अब उनके स्वास्थ्य में सुधार है। वही सोशल मीडिया पर विधायक के शुभ चिंतको ने उनके लिए प्रार्थना और दुआओं की अपील की है।
बता दें कि सप्ताह भर पूर्व विधायक ताहिर खान अपने विधानसभा के दौरे पर लखनऊ से इसौली आए थे। जहां से क्षेत्र भ्रमण के बाद वे कोतवाली नगर के पांचोपीरन स्थित अपने पैतृक आवास पर पहुंचे थे। विधायक के छोटे भाई फुरकान गनी ने बताया कि घर पर निर्माण कार्य चल रहा था। उसी कार्य को देखने के लिए विधायक जब पहुंचे तो कील उनके पैर में आर पार हो गई, जिससे उनको काफी चोटे आई थी।
इसके बाद वे लखनऊ चले गए थे। आज एकाएक विधायक बुखार से ग्रस्त हो गए। इस सूचना पर हम लोग वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए लखनऊ के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया। जहां इलाज के बाद उनकी हालत में पहले से सुधार आया है। उन्होंने बताया डॉक्टर ने उन्हें रेस्ट के लिए बोला है। उधर जैसी ही विधायक के अस्वस्थ होने की सूचना सोशल मीडिया पर फैली विधायक के शुभचिंतको ने प्रार्थना व दुआए शुरु कर दी। कई मस्जिदो में भी उनके स्वास्थ्य के लिए दुआए की गई।
रिपोर्ट/ सरफराज अहमद