यूपी का सुल्तानपुर जिला डकैतो और लुटेरों के निशाने पर है। अगस्त माह में सर्राफा व्यवसाई से करोड़ों की डकैती से अभी पुलिस उबर भी नहीं सकी कि बुधवार सरेशाम कार सवार बदमाशो ने सोना व्यवसाई से आभूषण की लूट किया और उसे मरणासन्न करके फरार हो गए। एसपी सोमेन वर्मा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। घटना गोसाईगंज थाना क्षेत्र के भरथीपुर के पास की है।
गोसाईंगंज थानाक्षेत्र भरथीपुर निवासी सुरेश चंद्र सोनी (34) पुत्र जय जयराम सोनी की सुदनापुर बाजार में सुरेश ज्वेलर्स नाम की आभूषण की दुकान है। वह बुधवार शाम को दुकान बंदकर बाइक से घर को लौट रहा था। शाम करीब छह बजे वह सुदनापुर-बाबूगंज मार्ग पर भरथीपुर नहर से सौ मीटर पहले पहुंचा था कि कार सवार बदमाशों ने बाइक में टक्कर मारकर आभूषण व्यवसाई को सड़क किनारे गिरा दिया। जिसके बाद कार से उतरे चार बदमाश आभूषण से भरा बैग छीनकर भागने लगे।
विरोध करने पर बदमाशों ने व्यवसाई के सिर पर असलहे के बट से हमला बोल दिया। जब सुरेश लहूलुहान होकर गिर पड़ा तो कार सवार बदमाश मौके से आभूषण लेकर फरार हो गए। जिसकी सूचना पीड़ित ने पुलिस को दी। सूचना पर पहुँचे सीओ रमेश कुमार, इंस्पेक्टर अनिल कुमार वर्मा और चौकी इंचार्ज शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बदमाशों की घेराबंदी की। लेकिन उनका सुराग नही लग सका।
सूत्रों की माने तो लुटे गए आभूषण की कीमत करीब पच्चीस लाख थी। घायल अवस्था मे सुरेश चंद्र को सीएचसी कूरेभार ले जाया गया है। वहीं सूचना पर पहुंचे एसपी सोमेन बर्मा ने घटना के खुलासे को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है, खबर लिखे जाने तक घटना स्थल पर आईजी प्रवीण कुमार भी पहुंचे हैं और स्थित का जायज़ा लिया है।
वही अपर पुलिस अधीक्षक अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पुरानी रंजिश का भी कुछ मामला सामने आ रहा है उसकी जांच पड़ताल और बदमाशों को पकड़ने के लिए एसओजी सहित पुलिस की टीमें लगाई गई है। जल्द बदमाशो को पकड़ लिया जायेगा।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद