Ads Area

अजमल कबीर ने थामा आज़ाद समाज पार्टी का दामन, सुल्तानपुर में बदलेगी सियासत की फिजा..?

अजमल कबीर ने थामा आज़ाद समाज पार्टी का दामन, सुल्तानपुर में बदलेगी सियासत की फिजा..?


सुल्तानपुर, यूपी...

द्वारिका गंज स्थित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के जिला कार्यालय में शनिवार का दिन ऐतिहासिक बन गया, जब जिले के उभरते हुए नेता अजमल कबीर ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी की सदस्यता ली। मंडल प्रभारी राहुल भारती और जिलाध्यक्ष राजकुमार भीम की मौजूदगी में हुए इस आयोजन ने जिले की सियासी फिजा में नई गर्मी भर दी।  

सदस्यता लेते ही अजमल कबीर का बड़ा बयान.. 

पार्टी की सदस्यता लेते ही अजमल कबीर ने अपने जोशीले संबोधन में स्पष्ट कर दिया कि वे पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ आज़ाद समाज पार्टी के विचारों को गांव-गांव तक पहुँचाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में पार्टी को जिले की सबसे मज़बूत ताकत बनाना ही उनका एकमात्र लक्ष्य रहेगा। कबीर ने अपने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे न सिर्फ पार्टी के झंडे को ऊंचा उठाएं, बल्कि प्रत्येक घर तक सामाजिक न्याय और बहुजन स्वाभिमान का संदेश पहुँचाएं। उनका आत्मविश्वास और विशाल जनसमर्थन देखकर यह साफ था कि आज़ाद समाज पार्टी में एक नई ऊर्जा का संचार हो चुका है।  

सपा पर तीखा हमला..

वहीं इस मौके पर इसौली से नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष नाज खान ने भी समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सपा ने हमेशा मुस्लिम समाज को सिर्फ वोट बैंक समझा है, जबकि असली प्रतिनिधित्व और सम्मान आज़ाद समाज पार्टी ही दे सकती है। नाज खान ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज मुस्लिम समाज को अपने भविष्य के लिए एक नई राजनीतिक दिशा की ज़रूरत है, और वह दिशा सिर्फ आज़ाद समाज पार्टी से मिल सकती है।  

जिला प्रभारी रत्नाकर राव की प्राथमिकता..

जिला प्रभारी बनाए गए रत्नाकर राव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि पार्टी के संगठन को हर विधानसभा में मजबूत करना हमारी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे बूथ स्तर तक अपनी कमेटियां तैयार करें और हर घर तक पार्टी की नीतियां पहुंचाएं। रत्नाकर राव ने भरोसा जताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराएगी और सुल्तानपुर में नए राजनीतिक इतिहास की नींव रखेगी।  

इस ऐतिहासिक आयोजन में जिले भर के प्रमुख पदाधिकारी भी मौजूद रहे। जिला प्रभारी चन्द्रराज भीम, जिला उपाध्यक्ष अमीर अहमद, यूथ विंग अध्यक्ष मुकेश कुमार राजवंशी, कोषाध्यक्ष बद्री प्रसाद बौद्ध, इसौली से जिला सचिव अबरार अहमद, जिला संगठन मंत्री मदन भीम, 188 विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप कुमार और इसौली विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार ने भी अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। सुल्तानपुर में आज़ाद समाज पार्टी के इस नए विस्तार ने यह संकेत दे दिया है कि आने वाले दिनों में जिले की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, और इस बदलाव के केंद्र में अजमल कबीर जैसे ऊर्जावान युवा नेता होंगे, जो समाज के हाशिए पर खड़े हर व्यक्ति को आवाज़ देने का माद्दा रखते हैं।

@शुभम गौतम की वॉल से 

Top Post Ad

Below Post Ad