पिकनिक मनाने गए युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ हुआ था रवाना
Admin4/25/2025 10:42:00 pm
पिकनिक मनाने गए युवक की गोमती नदी में डूबने से मौत, दोस्तों के साथ हुआ था रवाना
सुल्तानपुर, यूपी...
बल्दीराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार को गोमती नदी में नहाने के दौरान एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान शिवम राजभर, निवासी बसखारी, अंबेडकर नगर के रूप में हुई है। वह अपने तीन दोस्तों धनंजय यादव, सुमित उपाध्याय और ध्रुव राज कनौजिया के साथ पिकनिक मनाने आया था।चारों युवक मुंशीगंज के एक होटल में कार्यरत थे और शुक्रवार सुबह मुसाफिरखाना होते हुए मिठने घाट स्थित गोमती नदी के पुल के पास पहुंचे थे। स्नान के बाद जब ये लोग पार्टी की तैयारी कर रहे थे, तभी शिवम गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।साथियों ने शोर मचाया,लेकिन जब तक स्थानीय लोग और सहयोगी पहुंचे, शिवम पानी में समा चुका था।सूचना पाकर पूर्व प्रधान भूती निषाद अपने सहयोगियों संग मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद शिवम के शव को नदी से बाहर निकाला।घटना की जानकारी मिलने पर वलीपुर चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।शिवम की असमय मौत से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजन सदमे में हैं और पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। ब्यूरो रिपोर्ट..