सुलतानपुर, यूपी..
दि बुद्धिस्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया एवं अम्बेडकर कल्याण समिति, घरहाँ खुर्द प्यारेपट्टी के संयुक्त तत्वावधान में बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर का 134वां जन्मोत्सव समारोह आगामी 3 मई, शनिवार को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम शाम 6 बजे से घरहाँ खुर्द, प्यारेपट्टी रोड, पौशाला स्थित स्थल पर संपन्न होगा। समारोह में बहुजन मिशन की प्रख्यात गायिका मालती राव बौद्ध विशेष प्रस्तुति देंगी। उनके द्वारा सामाजिक चेतना से ओतप्रोत गीतों की प्रस्तुति कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण होगी। आयोजकों के अनुसार सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से बाबा साहब के विचारों और बौद्ध धम्म के संदेश को जन-जन तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा।
आयोजन की खास तैयारी ...
आयोजन समिति के अध्यक्ष रामतीरथ भारती ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। समिति के उपाध्यक्ष राकेश गौतम, संगठन मंत्री राम लौट, महासचिव दशरथ बौद्ध, मीडिया प्रभारी अनिल कुमार, सचिव चन्द्रिका प्रसाद, प्रचार मंत्री राम नरेश कोरी, संयोजक नरेन्द्र गौतम और कोषाध्यक्ष वीरेन्द्र गौतम भी कार्यक्रम की रूपरेखा को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं।
समिति ने समस्त ग्रामवासियों, क्षेत्रवासियों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि वे कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर बाबा साहब के विचारों को आत्मसात करें तथा सामाजिक समता और बौद्ध धम्म के प्रचार-प्रसार में अपनी सहभागिता निभाएँ। आयोजकों का कहना है कि यह समारोह न केवल श्रद्धा का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक जागरूकता और एकता का एक महत्वपूर्ण मंच भी बनेगा।
रिपोर्ट/शुभम गौतम