सुल्तानपुर पहुंचे पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बिगड़े बोल: मज़ाक बन गया ऑपरेशन सिंदूर
सुल्तानपुर, यूपी
@सरफराज अहमद
पूर्व मंत्री नेता प्रतिपक्ष अपनी जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर तो मजाक बनकर रह गया। विदेश में कांग्रेस और भाजपा का जा रहा प्रतिनिधिमंडल तो एक राजनीतिक विषय है। आज हिंदुस्तान की जनता 5 किलो चावल पर जीवन यापन कर रही है। बहराइच मेला पर योगी सरकार राजनीति कर रही है।
अपनी जनता दल पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वयं प्रसाद मौर्य के सुल्तानपुर पहुंचने पर कार्यकर्ता और पदाधिकारों ने उनका स्वागत अभिनंदन किया। शहर के पयागीपुर चौराहे पर आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को निशाने पर लिया। कहा कि महंगाई, बेरोजगारी समेत तमाम मुद्दों पर सरकार फेल रही है।
बहराइच मेला पर योगी सरकार हिंदू मुस्लिम राजनीति कर रही है। भारत पाकिस्तान के बीच हुए ऑपरेशन सिंदूर को पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने मजाक बताया। पीडीए को लेकर कांग्रेस के भी चलने को उन्होंने कांग्रेस का अंदरूनी मामला बताया। स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि कोर्ट का निर्णय सराहनीय और स्वीकार होगा। प्रदेश में नए-नए मेले आयोजित कर रही है योगी सरकार और पुरानी मेलो को बंद करके वोट बैंक की राजनीति कर रही है।