सुल्तानपुर यूपी....
@सरफराज अहमद
यूनीक फाउंडेशन टीम द्वारा मेंस्ट्रुअल हाइजीन डे के अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन सुलतानपुर जिले के हथियानला क्षेत्र में किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूक करना और उन्हें आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना था। कार्यक्रम के अंतर्गत 100 से अधिक महिलाओं को सैनिटरी पैड वितरित किए गए तथा मासिक धर्म से संबंधित भ्रांतियों और गलत धारणाओं को दूर करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रखने के उपायों, संक्रमण से बचाव, सही उत्पादों के उपयोग और मानसिक स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव के बारे में जागरूक किया गया। इस महत्वपूर्ण जागरूकता अभियान का नेतृत्व डॉ. नव्या अग्रहरि ने किया, जिन्होंने बहुत ही सरल और प्रभावी तरीके से महिलाओं को मासिक धर्म से जुड़ी जानकारी दी और उन्हें प्रेरित किया कि वे बिना झिझक अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
इस अवसर पर सुल्तानपुर फाउंडेशन की अध्यक्ष अनुपमा द्विवेदी, उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि, डॉ. वीरेश एवं सामाजिक कार्यकर्ता शालिनी त्रिपाठी भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से महिलाओं को शिक्षित करने और समाज में इस विषय पर खुलकर बातचीत को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया।
यह कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक सराहनीय पहल रहा।