Ads Area

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के ड्राइवर रहे मोहम्मद नसीम शेख की लंबी बीमारी के बाद आज शाम हुआ निधन

परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के ड्राइवर रहे मोहम्मद नसीम शेख की लंबी बीमारी के बाद आज शाम हुआ निधन


सुल्तानपुर यूपी... 

@सरफराज अहमद..


परिजनों और शुभचिंतकों में शोक की लहर..


भारत के प्रथम परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के साथ 1965 की भारत-पाक युद्ध में तोप बरसाने वाली टैंक जीप के थे चालक। जनपद सुलतानपुर के कूड़ेभार क्षेत्र के रहने वाले थे नसीम शेख,आवास पर सांत्वना देने वालों का का लगा तांता।


 




कूरेभार कब्रिस्तान में कल सुबह लगभग 10:30 बजे किया जायेगा सुपुर्दे खाक


शहीद वीर अब्दुल हमीद एसोसिएशन अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी समेत संस्था पदाधिकारियों ने जताया गहरा शोक, देश के महान सपूत की इस अंतिम यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के सम्मिलित होने की अपील की है। उक्त जानकारी संस्था अध्यक्ष मकबूल अहमद नूरी ने दी।


Top Post Ad

Below Post Ad