सुलतानपुर, यूपी-बलदीराय थाना क्षेत्र
@सरफराज अहमद
बल्दीराय थाना क्षेत्र के अंतर्गत रविवार सुबह गोमती नदी में एक व्यक्ति का शव उतराता हुआ देखे जाने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। यह घटना कुड़वार पुल के नीचे की है, जहां ग्रामीणों ने सुबह करीब 7 बजे शव को नदी में बहते हुए देखा और तत्काल वलीपुर चौकी को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस..
सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अनिल सक्सेना मौके पर पहुंचे और शव को नदी से बाहर निकलवाया। मृतक की पहचान जीत लाल उर्फ लल्लू (45 वर्ष), पुत्र रामप्यारे निवासी गोबिंदपुर मजरे बरासिन के रूप में हुई है। जीत लाल राजगिरी और ओझा का कार्य करते थे।परिजनों के अनुसार, जीत लाल 17/18 मई की रात लगभग 12 बजे घर से निकले थे, लेकिन सुबह तक वापस नहीं लौटे। जब ग्रामीणों ने शव देखा तो तत्काल पहचान की सूचना दी गई, जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जीत लाल अपने पीछे पत्नी इंद्रावती, दो पुत्र जितेंद्र (25) और अजय (22), तथा दो पुत्रियां सुनीता (21) और अनीता (18) को छोड़ गए हैं।
अचानक हुई इस घटना से पूरा परिवार सदमे में है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह हादसा था, आत्महत्या या फिर कोई साजिश। मामले की सच्चाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी।