सुल्तानपुर में मिलिट्री ड्रेस में दो युवक गिरफ्तार, संदिग्ध मोडिफाइड थार को पुलिस ने किया जब्त।
बल्दीराय,सुल्तानपुर यूपी
बल्दीराय थाना क्षेत्र के बहुरांवा बाजार में शनिवार को पुलिस चेकिंग के दौरान एक मोडिफाइड बोलेरो नुमा थार गाड़ी को रोका गया। गाड़ी में दो युवक मिलिट्री ड्रेस में सवार मिले,जिसे देखकर पुलिस को शक हुआ।थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि वाहन अयोध्या की ओर से आ रहा था। गाड़ी के टायर व अन्य हिस्से मोडिफाइड थे।
पूछताछ के दौरान दोनों युवकों से कागजात मांगे गए, लेकिन संतोषजनक जवाब न मिलने पर गाड़ी को थाने लाया गया। पुलिस ने बताया कि फिलहाल गाड़ी से कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नहीं हुई है, लेकिन युवकों की वर्दी, गाड़ी की बनावट और उनके बयान को लेकर गंभीर जांच की जा रही है।
@सरफराज अहमद...