Ads Area

सुल्तानपुर में दो लोगों ने मानवता की सेवा में किया देहदान, मरणोपरांत सेवा का सच्चा तरीका है देह दान - डॉ वंदना

सुल्तानपुर में दो लोगों ने मानवता की सेवा में किया देहदान

मरणोपरांत सेवा का सच्चा तरीका है देह दान - डॉ वंदना

सुल्तानपुर, यूपी 

मेडिकल कॉलेज के एनाटॉमी विभाग में आज एक अत्यंत भावुक और प्रेरणादायक क्षण देखा गया, जब दो व्यक्तियों द्वारा अपने देह के दान का घोषणा पत्र हस्ताक्षर कर अपना देह मरणोपरांत एनाटॉमी विभाग में विद्यार्थियों के अध्यन हेतु दिए जाने की घोषणा की। ये दान चिकित्सा शिक्षा और शोध में अमूल्य योगदान देंगे।

दान की परंपरा में अपने महत्वपूर्ण योगदान को दर्ज करवाते हुए सिविल लाइन निवासी 76 वर्षीय श्री राम सुमेर व गायत्री शक्ति पीठ से जुड़े 44 वर्षीय श्री सरजू वानप्रस्थी ने अपने देह का दान स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय सुल्तानपुर के शव विभाग को किया ।

Top Post Ad

Below Post Ad