सुल्तानपुर पहुंचे पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह, गोमती हॉस्पिटल में अत्याधुनिक ओटी परिसर का किया भव्य शुभारंभ।
सुल्तानपुर, यूपी
@सरफराज अहमद
शहर के प्रतिष्ठित गोमती हॉस्पिटल में शनिवार को अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर (ओटी) परिसर का शुभारंभ पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. आर. ए. वर्मा, निदेशिका पल्लवी वर्मा और स्वशासी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सलिल श्रीवास्तव सहित जिले और पूर्वांचल के कई नामचीन चिकित्सक मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश ने स्वास्थ्य क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का तेजी से विस्तार हो रहा है, जिससे अब हम महाराष्ट्र और दक्षिण भारत जैसे विकसित राज्यों की बराबरी कर रहे हैं।
उन्होंने बच्चों के सर्वांगीण विकास और अभिभावकों की भूमिका पर जोर देते हुए कहा, "अगर हमारे बच्चे तैरना, खेलना या अनुशासित जीवन नहीं सीख पा रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी केवल बच्चों की नहीं, बल्कि माता-पिता की भी होती है।" उन्होंने हरियाणा के उदाहरण देते हुए कहा कि वहां अभिभावक बच्चों के खेल समय में भी उनके साथ रहते हैं, जबकि हम अब भी इस तरह की जागरूकता से दूर हैं।पूर्व सांसद ने कहा कि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है और आत्मनियंत्रण जीवन की पहली जीत होती है। उन्होंने कहा, "महान बनने के लिए मेहनत करनी पड़ती है, यह सहज रूप से नहीं होता। हमें अपने बच्चों को समय देना चाहिए और उनका मार्गदर्शन करना चाहिए।इस अवसर पर पूर्वांचल के प्रसिद्ध सर्जन डॉ. ए. के. सिंह, डॉ. सुधाकर सिंह, डॉ. बी. के. शुक्ला, डॉ. ए. एन. सिंह, डॉ. डी. एस. मिश्रा, सीएमएस डॉ. आर. के. मिश्रा, डॉ. जे. पी. सिंह, डॉ. सुमित वर्मा, डॉ. सुप्रीत वर्मा, डॉ. संदेश, डॉ. प्रीति गोपाल, डॉ. के. सी. त्रिपाठी, डॉ. गोपाल पौड़ुवाल, डॉ. एस. के. सोनी, डॉ. ए. पी. अरोरा, डॉ. कुलदीप पाण्डेय, ओटी के आर्किटेक्ट गिरीश तिवारी, अनुराग पांडे और पूर्व विधायक देवमणि दुबे सहित कई विशिष्टजन उपस्थित रहे।