Ads Area

विश्व योग दिवस पर यूनीक फाउंडेशन ने दो चरणों में आयोजित किया योग कार्यक्रम

विश्व योग दिवस पर यूनीक फाउंडेशन ने दो चरणों में आयोजित किया योग कार्यक्रम

सुल्तानपुर यूपी 

रिपोर्ट: सरफराज अहमद.. 

विश्व योग दिवस के अवसर पर यूनीक फाउंडेशन सुल्तानपुर टीम द्वारा संयुक्त कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट फैकल्टी ऑफ फार्मेसी के सहयोग से भव्य योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. महेश प्रसाद भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


कार्यक्रम का पहला चरण फैकल्टी ऑफ फार्मेसी में संपन्न हुआ, जहाँ कॉलेज प्रशासन, शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राओं ने मिलकर सामूहिक योगाभ्यास किया। योग प्रशिक्षकों ने उपस्थित सभी लोगों को योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास कराया और इसके शारीरिक एवं मानसिक लाभों पर प्रकाश डाला।


कार्यक्रम का दूसरा चरण इटकौली स्थित कंपोजिट प्राइमरी स्कूल में आयोजित हुआ, जहाँ स्कूली बच्चों एवं ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।



इस अवसर पर यूनीक फाउंडेशन से उपाध्यक्ष विकास अग्रहरि, कोषाध्यक्ष अनुज गुप्ता तथा शशांक की सक्रिय सहभागिता रही। उन्होंने योग के माध्यम से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का संदेश देते हुए लोगों को नियमित योगाभ्यास के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाना और समुदाय में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना रहा

Top Post Ad

Below Post Ad