सुलतानपुर यूपी
रिपोर्ट सरफराज अहमद
श्री विश्वनाथ ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन्स कलान में शनिवार को 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग सत्र का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष की थीम एक पृथ्वी,एक स्वास्थ्य के लिए योग पर आधारित इस कार्यक्रम में संस्थान के शिक्षक,छात्र-छात्राएं और कर्मचारी उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
योग सत्र का संचालन पतंजलि योगपीठ के प्रशिक्षक सुशील कुमार द्वारा किया गया,जिन्होंने प्रतिभागियों को विभिन्न योग आसनों,प्राणायाम एवं ध्यान का अभ्यास कराया। इस दौरान योग के लाभों व इसके महत्व के बारे में सभी को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में बताया गया कि योग न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी अत्यंत लाभकारी है। यह तनाव और चिंता को कम करने,एकाग्रता बढ़ाने और सहनशक्ति विकसित करने में सहायक होता है।
महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी अतुल कुमार सिंह ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए योग को जीवन का अभिन्न अंग बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि नियमित योगाभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकता है।इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक डॉ. वेद प्रकाश सिंह 'राजू भइया' सहित सभी प्राचार्य,प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।