Ads Area

वृद्धजनों के लिए सेवा का भाव:के.एन.आई.एम.टी. फैकल्टी ऑफ फार्मेसी व यूनीक फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क मेडिकल कैंप।

वृद्धजनों के लिए सेवा का भाव:
के.एन.आई.एम.टी. फैकल्टी ऑफ फार्मेसी व यूनीक फाउंडेशन ने आयोजित किया नि:शुल्क मेडिकल कैंप।



सुल्तानपुर यूपी 

मानवता और सेवा के अद्भुत संगम के रूप में के.एन.आई.एम.टी. फैकल्टी ऑफ फार्मेसी और यूनीक फाउंडेशन के संयुक्त प्रयास से आनंद वृद्धाश्रम में एक नि:शुल्क मेडिकल कैंप का सफल आयोजन किया गया। इस शिविर का नेतृत्व फार्मेसी संकाय के निदेशक डॉ. महेश प्रसाद ने किया। संस्थान के प्रोफेसर,सभी शिक्षक और फार्मेसी के छात्र-छात्राओं ने इस सामाजिक सरोकार में उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।


मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर के डॉ. रविंद्र यादव ने कैंप में 70 से अधिक बुजुर्गों की जांच कर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी आवश्यक सलाह दी। गर्मी में बचाव के उपायों को समझाते हुए और उनकी शारीरिक स्थिति के अनुसार मुफ्त दवाएं वितरित की गईं। बुजुर्गों ने चिकित्सकीय सेवाओं और आत्मीय वातावरण के लिए आयोजनकर्ताओं का आभार जताया।

यूनीक फाउंडेशन की ओर से डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, कोमल राठौर, मानसी और अनुज गुप्ता ने सेवा कार्यों में सक्रिय भागीदारी की। सभी ने वृद्धजनों के साथ संवाद कर न केवल स्वास्थ्य बल्कि मानसिक संबल भी प्रदान किया। उनकी मानवीय संवेदनाएं और सेवा भाव बुजुर्गों के चेहरे पर मुस्कान ले आए।



यह आयोजन न केवल चिकित्सा सहायता का माध्यम बना, बल्कि समाज में बुजुर्गों के प्रति सम्मान और सेवा की भावना को भी सुदृढ़ किया। दोनों संस्थाओं ने भविष्य में ऐसे और भी शिविर आयोजित करने का संकल्प दोहराया। इस अवसर पर के एन आई एम टी फार्मेसी संकाय और आनंद वृद्धाश्रम के बीच एक एम ओ यू भी साइन किया गया।

@सरफराज अहमद 

Top Post Ad

Below Post Ad