“यूनिक फाउंडेशन ने दिखाया तिरंगे से सच्चा प्यार”
“जब तिरंगे का अपमान हुआ, यूनिक फाउंडेशन आगे आया”
“तिरंगे की इज्जत बचाने यूनिक फाउंडेशन की पहल”
“यूनिक फाउंडेशन ने दिया तिरंगे को
सुल्तानपुर यूपी
रिपोर्ट सरफराज अहमद
भारत का तिरंगा सिर्फ कपड़े का टुकड़ा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतीयों की भावनाओं और शहीदों की शहादत का प्रतीक है। यह वही ध्वज है जिसके लिए अनगिनत वीरों ने अपने प्राणों की आहुति दी। लेकिन अफसोस की बात है कि आज भी स्वतंत्रता दिवस या गणतंत्र दिवस के बाद जगह-जगह राष्ट्रीय ध्वज को अपमानजनक हालात में देखा जाता है।
हाल ही में सुल्तानपुर के पंचरास्ता स्थित बाज़ार में ऐसा ही नजारा देखने को मिला। कहीं तिरंगा नाली में पड़ा मिला, कहीं टेप लगाकर दीवारों पर लटका था, तो कहीं दुकानों पर उसका इस्तेमाल कप धोने तक के लिए किया जा रहा था। यह न केवल कानूनन अपराध है बल्कि देश के लिए शहीद हुए वीर सपूतों का अपमान भी है।
इस स्थिति को देखकर यूनिक फाउंडेशन ने तुरंत सजगता दिखाई। संस्था की टीम मौके पर पहुँची और सभी झंडों को सम्मानपूर्वक उतारकर सुरक्षित स्थान पर रखा। इस दौरान स्थानीय लोग भी आगे आए और ध्वज सम्मान के इस अभियान में संस्था का साथ दिया।
संस्था के फाउंडर डॉ. अनूप मिश्रा ने लोगों से अपील की कि –
“तिरंगा हमारा गौरव है। इसे सिर्फ त्योहारों और उत्सवों पर ही नहीं, बल्कि हर समय सम्मान देना हम सबका कर्तव्य है। उत्सव के बाद झंडों को ससम्मान सुरक्षित रखना चाहिए, क्योंकि तिरंगे का अपमान न केवल कानून के विरुद्ध है, बल्कि उन शहीदों का भी अपमान है जिन्होंने अपने प्राण इस ध्वज के लिए न्यौछावर किए।”
यूनिक फाउंडेशन की इस पहल ने एक बार फिर लोगों को याद दिलाया कि तिरंगे का सम्मान करना हर भारतीय की जिम्मेदारी है। तिरंगा सिर्फ उत्सव का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारी पहचान, हमारी शान और हमारी एकता का प्रतीक है।