ईशु दास द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा।
सुल्तानपुर, यूपी
रिपोर्ट सरफराज अहमद
रविवार की सुबह पर्यावरण पार्क खेल प्रेमियों के उत्साह से गूंज उठा। यहां ईशु दास द्वारा बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में कई प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में खेली गई सिंगल्स और डबल्स फॉर्मेट। सिंगल्स मुकाबले में ईशु दास ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विजेता का खिताब अपने नाम किया, जबकि उपविजेता के रूप में शिवम् ने शानदार खेल दिखाया। वहीं डबल्स मुकाबले में ईशु दास और आमोद की जोड़ी ने शिवम् और प्रखर की जोड़ी से कड़ा मुकाबला किया। रोमांचक फाइनल में विजेता बने शिवम् और प्रखर, जबकि उपविजेता रहे ईशु और आमोद।
प्रतियोगिता के समापन पर विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किए गए। साथ ही, सभी प्रतिभागियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया, जिससे खिलाड़ियों का मनोबल और भी बढ़ा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्याम कुमार गुप्ता, शिशिर जायसवाल, अनुराग आनंद जायसवाल और राजीव सोनी मौजूद रहे। ईशु दास ने अंगवस्त्र पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
इस सफल आयोजन को देखते हुए आयोजकों ने घोषणा की कि भविष्य में इस टूर्नामेंट को और बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक खिलाड़ी इसमें भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखा सकें। टूर्नामेंट के सफल संचालन में ईशु दास, पल्लव खेतान, नीरज सोनी और अवधेश श्रीवास्तव भैया का विशेष योगदान रहा।