Ads Area

सीआरपीएफ परिवार कल्याण केंद्र की पहल : महिलाओं और बच्चियों को मिली सौगात

सीआरपीएफ परिवार कल्याण केंद्र की पहल : महिलाओं और बच्चियों को मिली सौगात




अमेठी, यूपी
रिपोर्ट सरफराज अहमद

परिवार कल्याण केंद्र सीआरपीएफ द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर 2025 के तहत शुक्रवार को त्रिशुंडी मध्य विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय परिवार कल्याण केंद्र, ग्रुप केंद्र सीआरपीएफ अमेठी की अध्यक्षा श्रीमती सीता देवी ने की।




कार्यक्रम में त्रिशुंडी गांव की जरूरतमंद महिलाओं और बच्चियों को सेनेटरी पैड व अन्य आवश्यक वस्तुओं का वितरण किया गया। यह आयोजन Henkel इंडिया के सहयोग से संभव हो पाया।
इसी दौरान ग्रुप केंद्र अमेठी के डॉक्टरों की टीम ने महिलाओं को मासिक धर्म संबंधी समस्याओं से बचाव, स्वच्छता की आदतें अपनाने और सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के तरीकों पर विस्तार से जानकारी दी। डॉक्टरों ने बताया कि नियमित जांच और सही समय पर वैक्सीनेशन से इस गंभीर बीमारी से बचाव किया जा सकता है।
कार्यक्रम में यह भी घोषणा की गई कि आगामी 1 नवंबर 2025 को Henkel इंडिया की ओर से उपलब्ध कराए गए सर्वाइकल कैंसर वैक्सीन का टीकाकरण कराया जाएगा।


इस महत्वपूर्ण पहल की जानकारी सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र अमेठी के पुलिस उपमहानिरीक्षक मदन कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी। यह आयोजन न सिर्फ महिलाओं और बच्चियों के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने की दिशा में कदम है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता और स्वास्थ्य सुरक्षा की मजबूत मिसाल भी है।

Top Post Ad

Below Post Ad