Ads Area

तालाब व घूर गड्ढे की जमीन पर कब्जे का आरोप।

तालाब व घूर गड्ढे की जमीन पर कब्जे का आरोप।



सुल्तानपुर यूपी 

सदर तहसील क्षेत्र के ब्रह्मजीतपुर निवासी भूमाफिया पर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने का गंभीर आरोप लगा है। पीड़ित तुफैल अहमद ने जिलाधिकारी सुल्तानपुर को लिखित प्रार्थना पत्र और आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है।शिकायत के अनुसार अज़मत उल्लाह पुत्र रहमत उल्लाह के नाम से गाटा संख्या 130 जी की तालाब की जमीन मछली पालन के लिए पट्टे पर दी गई थी, लेकिन आरोप है कि उन्होंने उस पर पक्का मकान खड़ा कर लिया। यही नहीं, गाटा संख्या 132 जो घूर गड्ढा के रूप में दर्ज है, उस पर भी कब्जा कर लिया गया है। इस पर कब्जे की पुष्टि राजस्व विभाग के लेखपाल की रिपोर्ट में भी की गई है।तुफैल अहमद ने बताया कि अज़मत उल्लाह दबंग प्रवृत्ति के हैं और क्षेत्र में उनका भय व्याप्त है। 


शिकायतकर्ता का कहना है कि आरोपी के सहयोगी आज़म पुत्र अख्तर, निवासी करौंदिया ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी है।पीड़ित ने उच्चाधिकारियों से न सिर्फ न्याय की मांग की है, बल्कि अपनी सुरक्षा को लेकर भी गुहार लगाई है। फिलहाल शिकायत पर प्रशासनिक कार्रवाई का इंतजार है।

Top Post Ad

Below Post Ad