Ads Area

विधायक ताहिर खान जन समस्याओं की अनदेखी पर एक बार फिर हुए आक्रामक।।

विधायक ताहिर खान जन समस्याओं की अनदेखी पर एक बार फिर हुए आक्रामक।। लखनऊ वाराणसी फोरलेन पर बंधुआ कला के सामने हुई बाइक सवार दो लोगों की मौत का मामला।
विधायक ताहिर खां ने मंडल रेल प्रबंधक से फोन‌ पर की वार्ता, दिया फोरलेन चौड़ीकरण की दिशा में जल्द निर्णय लेने का अल्टीमेटम। इसके पूर्व फरवरी 2023 में सदन में भी उठा चुके हैं विधायक ताहिर हादसा बाहुल्य क्षेत्र बंधुआ कला कस्बा का प्रकरण। लेकिन अभी तक नहीं हो सका उक्त प्रकरण का निराकरण! अब तक लगभग हो चुकी है 74 दुर्घटनाएं विधायक बोले, समस्या का मंडल रेल प्रबंधक स्तर पर समाधान नहीं होने पर रेल मंत्री के समक्ष उठाया जाएगा मुद्दा।

Top Post Ad

Below Post Ad