सुल्तानपुर में कुल्हाड़ी से काटकर सो रहे किसान की हत्या का मामला : तहरीर बदलने के दबाव पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार।

सुल्तानपुर में कुल्हाड़ी से काटकर सो रहे किसान की हत्या का मामला : 



तहरीर बदलने के दबाव पर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार से इनकार।खेत की रखवाली के लिए बाग में सो रहे किसान की कुल्हाड़ी से गला काटकर हत्या किए जाने के मामले में परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। 48 घंटे से डेड बॉडी अंतिम संस्कार के लिए प्रतीक्षारत है। मामला सुल्तानपुर जिले के गोसाईगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत मधुबन गांव से जुड़ा हुआ है। शुक्रवार की रात किसान की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी गई थी। किसान तुलसीराम निषाद की हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई थी। शुक्रवार की रात हुए मर्डर के बाद शनिवार की सुबह पोस्टमार्टम कराया गया। इसके बाद रविवार की शाम तक मृतक के बेटे निषाद डेड बॉडी अंतिम संस्कार नहीं करने पर अड़े हुए हैं । वहीं प्रकरण में निषाद पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष रमेश निषाद भी पहुंच गए हैं । पूरे मामले में तूल पकड़ लिया है। पुलिस पर आरोप लगा है कि वह तहरीर बदलने का दबाव बना रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि परिजन बड़े-बेटे का इंतजार कर रहे हैं। जो प्रदेश में रहता है। उसके आने के बाद ही अंतिम संस्कार की क्रिया अपनाई जाएगी। घटना के पीछे रास्ते का विवाद बताया जा रहा है । रास्ता नहीं देने पर दबंग चार आरोपियों ने धारदार हथियार से काटकर किसान की नृशंस हत्या कर दी थी। घटना से इलाके में सनसनी फैली हुई है। वहीं पुलिस लगातार गांव में डेरा डाले हुए हैं।