स्वास्थ्य और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी से जिले में हड़कंप।

स्वास्थ्य और पुलिस टीम की संयुक्त छापेमारी से जिले में हड़कंप।



लंभुआ में अवैध रूप से संचालित क्लीनिक सीज, भर्ती मरीज एंबुलेंस से भेजे गए सरकारी अस्पताल। 


सुल्तानपुर में गुरुवार को स्वास्थ्य अधिकारी एक बार फिर एक्शन मूड में दिखाई दिए। यहां लंभुआ के दियरा रोड पर अवैध रूप से संचालित अंशिका बाल क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। अवैध रूप चल रही क्लीनिक को सीज किया गया है। लंभुआ कोतवाली क्षेत्र के दियरा रोड पर आज स्वास्थ्य विभाग ने अंशिका क्लीनिक पर छापेमारी करते हुए,क्लीनिक संचालक से डाक्यूमेंट मांगे तो क्लीनिक संचालक दस्तावेज उपलब्ध नहीं करा सका। इसके बाद अस्पताल को डिप्टी सीएमओ ने सील कर दिया। अस्पताल में भर्ती किए गए सभी मरीजों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया है। डिप्टी सीएमओ डीबी पाठक ने बताया कि इस क्लीनिक की कई बार शिकायत की गई थी। शिकायत पर आज अंशिका बाल क्लीनिक पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान क्लीनिक संचालक के पास कोई वैध दस्तावेज न होने के कारण अस्पताल को सील कर दिया गया है। इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर राघवेंद्र सिंह, लंभुआ कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक जसवीर सिंह मय दल बल के साथ उपस्थित थे।बता दें कि कहने को ये क्लीनिक थी लेकिन यहां अवैध रूप से ऑपरेशन ताज किया जा रहा था। किराए पर 4-5 कमरे का घर लेकर उसमें ये अवैध धंधा चल रहा था। आज मौके से 3 मरीजों को निकालकर सरकारी अस्पताल भेजा गया है।