Ads Area

सुल्तानपुर पहुंची लखनऊ ED की टीम,आधा दर्जन लोगों से चली पूछताछ।

सुल्तानपुर पहुंची लखनऊ ED की टीम



दो गांवों के आधा दर्जन लोगों से पूछताछ कर 10 अप्रैल की दिया नोटिस, शाइन सिटी कंपनी से जुड़े हैं तार 



लखनऊ ईडी की सोमवार को सुल्तानपुर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि शाइन सिटी मामले में मनी लांड्रिंग की जांच करने प्रवर्तन निदेशालय की टीम पहुंची थी। पुलिस के साथ ईडी अधिकारियों ने गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के अगनाकोल व आमकोल गांव के आधा दर्जन से ज्यादा लोगों को नोटिस जारी किया है। 


आपको बता दें कि रियल एस्टेट कंपनी शाइन सिटी के विरुद्ध अरबों रुपये की ठगी के खिलाफ ईडी जांच कर रही है। सुल्तानपुर जिले से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस कंपनी के तार जुड़े हुए हैं। इसी के चलते सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी गोसाईंगंज थाने पहुंचे। वहां से पुलिस टीम को साथ लेकर अगनाकोल व आमकोल में आधा दर्जन लोगों से पूछताछ की।



शाइन सिटी को जमीन बेचने वाले दो गांवो के आधा दर्जन लोगों को ईडी अधिकारी ने समन दिया है। संबंधित व्यक्तियों को दिए समन में ईडी ने 10 अप्रैल को लखनऊ स्थित कार्यालय में जमीन बेचने ब्यौरा, आधार, पैनकार्ड व अन्य दस्तावेजों के साथ उपस्थित होने को कहा है।

रिपोर्ट/सरफराज अहमद

Top Post Ad

Below Post Ad