सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने वाले 50 अज्ञात लोगों पर दर्ज हुआ एफआईआर।
सुल्तानपुर के हरिशंकर यादव की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करने वाले 50 अज्ञात लोगों पर उपनिरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज हुआ है। प्रकरण बल्दीराय थानाक्षेत्र के लंगड़ी ब्राहीमपुर गांव का है।
गांव निवासी हरिशंकर भट्टे पर मजदूरी करता था। गुरुवार दोपहर वो भट्टे से लौट रहा था कि रास्ते में घात लगाकर बैठे संपतलाल, विजय बहादुर, कर्मराज, बजरंगी ने लाठी-डंडे, हॉकी और कुल्हाड़ी से उस पर प्रहार किया था। हमलावर उसे मरणासन्न हालत में पहुंचाकर मौके से भाग लिए थे। परिजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज में लाए थे। जहां इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई थी।
पोस्टमार्टम के बाद परिवार वाले शव लेकर गांव के मोड़ पर पहुंचे और हलियापुर-सुल्तानपुर मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन करने लगे। परिजनों ने आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी, बुलडोजर की कार्रवाई और दिव्यांग बेटे को मदद की मांग रखी। एसडीएम ने इन मांगों को माना तब जाम समाप्त हुआ था। अब निरीक्षक विजय कुमार गुप्ता की तहरीर पर मार्ग अवरुद्ध करने समेत अन्य धाराओं में पचास पर केस दर्ज हुआ है। एसओ आरबी सुमन ने कार्रवाई की पुष्टि की है।
रिपोर्ट/सरफराज अहमद