यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेनका गांधी के लिए कल जनसभा, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे मेनका गांधी के लिए कल जनसभा, कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां जोरों पर।

कमिश्नर व आईजी ने किया कार्यक्रम स्थल का दौरा, बीस हजार की भीड़ जुटाने का प्रयास।
 
सुल्तानपुर में सीएम योगी बुधवार को भाजपा प्रत्याशी मेनका गांधी के लिए वोट की अपील करने कादीपुर के जूनियर हाईस्कूल में सभा करने पहुंच रहे हैं। सीएम के कार्यक्रम के लिए प्रशासन ने तैयारी पूरी कर लिया है। कमिश्नर, आईजी, डीएम और एसपी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया है। चुनाव प्रचार के आखरी दिन से ठीक एक दिन पहले बुधवार को मुख्यमंत्री का कार्यक्रम कादीपुर के जूनियर हाईस्कूल परिसर में लगभग दस हजार कुर्सियां लगाई गई हैं। इसके अलावा 40×60 का मंच तैयार किया गया है। यहां लगभग बीस हजार की भीड़ आने की संभावना है। सीएम के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को मंडल स्तरीय अधिकारियों से लेकर जिला और तहसील स्तरीय अधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। 

कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कादीपुर जूनियर हाईस्कूल नेशनल इंटर कॉलेज परिसर में अयोध्या मंडल के मंडल आयुक्त गौरव दयाल, आईजी रेंज प्रवीण कुमार, जिलाधिकारी कृतिका ज्योत्सना, पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा, उपजिलाधिकारी शिवप्रसाद, पुलिस उपाधीक्षक विनय गौतम सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।वही भाजपा नेता भीड़ इकट्ठा करने को लेकर डोर टू डोर सम्पर्क कर रहे हैं। जयसिंहपुर सदर विधायक राज बाबू उपाध्याय, कादीपुर नगर पंचायत अध्यक्ष आनंद जायसवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष आनन्द द्वीवेदी, कादीपुर प्रभारी बृजेश वर्मा, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि श्रवण मिश्रा, सर्वेश सिंह, सुरेंद्र तिवारी, शैलेन्द्र उपाध्याय सहित अनेक भाजपा नेता कार्यकर्ता पदाधिकारी भी कार्यक्रम स्थल पर व्यवस्था देखने पहुंचे।